मिथिला हिन्दी न्यूज :-तरैया विधानसभा क्षेत्र के केरवा पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशी मिथलेश कुमार राय को स्थानीय लोगों ने एक ₹1 एकत्रित कर 74 किलो सिक्के से आज तौर दिया तरैया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी मिथिलेश कुमार उर्फ मिथिलेश कुमार राय ने आज पानापुर तरैया और इसुआपुर प्रखंड में अपने समर्थकों के साथ सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जिसमें उन्होंने मतदाताओं से मुलाकात कर कप प्लेट छाप पर वोट देने की अपील की मिथिलेश कुमार राय ने कहा कि वहीं राजद के असली सिपाही हैं उनका चुनाव चिन्ह भले अलग है पर वही शोषित दलित पिछड़े अरे सभी समाज को साथ लेकर चलने में सक्षम है चुनाव जीतने के बाद भेजा कर संप्रदायिक ताकतों को रोकने वाली शक्तियों का साथ देंगे बिहार में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने में शामिल होंगे उन्होंने कहा कि तरैया को लेकर उनके पास ढेर सारी योजनाएं हैं बाद नहीं आए उद्योग धंधों की स्थापना हो गांव गांव में पक्की सड़क बने नहरों का पति करण हो स्कूल हॉस्पिटल की व्यवस्था बढ़िया हो अमन चैन हो यही उनका मूल उद्देश्य है उन्होंने कहा कि पानापुर प्रखंड इसुआपुर प्रखंड तथा तरैया प्रखंड में उन्हें अपार जनसमर्थन मिल रहा है जो लोग बरसों से विधायक रहे हैं उन्हें जनता गांव में घुसने नहीं दे रही उन्होंने कहा कि सबको लोग बार-बार देख चुके हैं कुछ लोग विधायक बन चुके हैं विधायक हैं कुछ लोगों के परिवार के लोग सांसद और विधायक रहे हैं एक गरीब होटल चलाने वाले साधारण इंसान हैं इस कारण से तरैया के लोग उन्हें वोट देकर इस बार विधानसभा भेजने का काम करें।