तरैया विधानसभा क्षेत्र से जाप प्रत्याशी संजय कुमार सिंह ने आज तरैया विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव का दौरा किया लोगों से मुलाकात की तथा अपने चुनाव चिन्ह कैंची छाप पर बटन दबाने की अपील की संजय कुमार सिंह ने कहा कि वे धनबल और बाहुबल के आधार पर नहीं बल्कि जन बल के आधार पर विधायक बनना चाहते हैं वह कोई भी गलत तरीका नहीं अपनाएंगे जिससे लोकतंत्र का अपमान हो उन्होंने तरैया के मतदाताओं से अपील की कि वे एक पॉजिटिव पॉलिटिक्स की शुरुआत करने आए हैं बार-बार कह रहे हैं चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देंगे क्षेत्र में चीनी मिल की स्थापना करेंगे गांव से पलायन रुकेंगे बाढ़ की समस्या का समाधान करेंगे उन्होंने कहा कि जनता को तत्कालिक लाभ नहीं पूर्ण कालिक लाभ की ओर जाना चाहिए हमें पूरा विश्वास है कि तरैया की महान जनता इस बार कैंची छाप पर बटन दबाकर एक नए युग की शुरुआत करेगी संजय कुमार सिंह ने बताया कि
जय बिहार! जनसंपर्क के अंतर्गत तरैया विधानसभा क्षेत्र के शाम कौरिया में लोगों से मुलाकात की और तरैया विधानसभा क्षेत्र के विकास के अपने संकल्पों, आगामी पांच सालों के लिए तय की गई अपनी कार्ययोजनाओं और पांच साल बाद नया तरैया कैसा होगा यह बताया।मैनें कहा कि, तरैया विधानसभा क्षेत्र के बच्चो के भविष्य के लिए सरकारी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों का कायाकल्प, हर गांव में पुस्तकालय और ई पुस्तकालय, उद्योग क्रांति से रोजगार सृजन, संस्कृति संगम योजना से लोककलाओं, लोक संगीत और लोक कलाकारों के संरक्षण-संवर्धन हेतु कार्य, बुनियादी सुविधाओं का विकास, सचल मेडिकल क्लिनिक के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता, कृषक योजना से आधुनिक खेती और फ़ूड प्रोसेसिंग का प्रशिक्षण, अनुजा योजना से माताओं एवं बहनों के आर्थिक सशक्तिकरण हेतु कार्य प्राथमिकता के साथ किये जायेंगे।
मैनें कहा कि, आप बस मुझे पांच साल के लिए तरैया दीजिये मैं तरैया को देश का सबसे डेवलप्ड विधानसभा क्षेत्र बना कर दिखाऊंगा। मैं आपको भरोसा दिलाता हूँ कि आने वाले पांच सालों में तरैया के विकास का मॉडल पूरा बिहार अपनाएगा।