अपराध के खबरें

संडे संवाद के बहाने जाप प्रत्याशी संजय कुमार सिंह ने तरैया के युवाओं से किया सीधा संवाद

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज :- तरैया विधानसभा क्षेत्र के जाप प्रत्याशी संजय कुमार सिंह ने कहा कि तरैया के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित है क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देंगे क्षेत्र में कृषि आधारित उद्योग लगाएंगे चीनी मिल खोलने की दिशा में पहल कर रहे हैं अगर क्षेत्र के लोगों ने उन्हें जनादेश दिया तो वे तरैया को बिहार ही नहीं देश के मानचित्र पर स्थापित करेंगे युवाओं से संवाद के क्रम में उन्होंने कहा कि प्रत्येक रविवार के दिन में अपने तरैया कार्यालय में क्षेत्र के युवाओं से मिलते हैं उनसे सीधी बात करते हैं उनके स्किल को जानते हैं जो जिस विधा में पारंगत है उस क्षेत्र में उन्हें रोजगार दिलाने का प्रयास करते हैं चुनाव प्रचार के दौरान ही उन्होंने क्षेत्र के कई युवाओं को रोजगार दिलाया है विकास के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई भी दल या कोई भी प्रत्याशी सिर्फ और सिर्फ चुनाव जीतने आया है वे लोगों के सपने को पूरा करने आए हैं पलायन बेरोजगारी बढ़ी भी के खिलाफ स्थाई निदान चाहते हैं सिर्फ चुनाव के समय घड़ियाली आंसू बहा कर लोगों की भावनाओं से खेलकर कोई क्षेत्र का विकास नहीं कर सकता लोग उनकी बातों को समझ रहे हैं युवाओं की टोली साथ आ रही है उन्हें पूरा विश्वास है कि तरैया की महान जनता इस बार विधानसभा भेजने का काम करेगी और वह तरैया के लोगों की सेवा करेंगे जो भी वादे कर रहे हैं उसे पूरा करके दिखाएंगे तरैया में विकास की गंगा बहेगी बाढ़ की समस्या का स्थाई निदान होगा स्थानीय युवाओं को रोजगार के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया कि वे क्षेत्र के मतदाताओं को तत्कालिक लाभ नहीं स्थाई लाभ देने के विचार से चुनाव में आए वोट के लिए लोगों को कुछ लोग तात्कालिक लाभ दे सकते हैं लेकिन अगले 5 साल तक वे लोग उनके दुख दर्द को देखने तक नहीं आएंगे

इस अवसर पर संजय कुमार सिंह ने कहा कि जय बिहार! तरैया विधानसभा क्षेत्र का हर युवा आज विकास का हिमायती है। आज मेरे जनसंपर्क कार्यालय पर युवा संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं का यह जुटान साक्षी है कि तरैया का प्रत्येक युवा परिवर्तन और बदलाव के लिए संकल्पबद्ध है। युवा संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत आज बहुत से मुद्दों पर खुला विमर्श हुआ। 
मैनें युवाओं से पूछा कि आपको कैसा तरैया चाहिए? विकास से मरहूम, अवसरों के नाम पर अंधेरा, रोजगार के नाम पर पलायन, शिक्षा के नाम पर टाटपट्टी और सफेदी पुता हुआ एक स्कूल, स्वास्थ्य के नाम पर बिना डॉक्टर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, घोर निराशा युक्त तरैया? अथवा, ऐसा तरैया जहां रोजगार के अवसर हों, शिक्षा के लिए अच्छे विद्यालय हों, बुनियादी सुविधाओं की सुलभता हो, डॉक्टर के साथ सचल मेडिकल क्लिनिक हों, और समृद्धि और खुशहाली युक्त वातावरण हो। मैं, आपको ऐसा ही तरैया बना कर देना चाहता हूं जहां आपको ऐसा महसूस न हो कि आप दुनिया से कदमताल नहीं मिला कर चल रहे। तरैया में विकास की वह परिपाटी शुरू करनी है जिसका अनुसरण बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्र करें। उपस्थित युवा साथियों ने बेहतर और विकसित तरैया के पक्ष में अपना समर्थन दिया और संकल्प लिया कि इसके लिए हम सभी साझा रूप से प्रयास करेंगे। उन्होंने उपस्थित जन समुदाय से कहा कि क्रमांक संख्या 7 पर उनका चुनाव चिन्ह कैंची छाप है जो क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेगा

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live