शाहपुर पटोरी। प्रखंड क्षेत्र चकसाहो बाजार में संघ की नियमित शाखा महाराणा प्रताप शाखा चकसाहो के द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर शस्त्र पूजन किया। इस अवसर पर जहां शस्त्रों की पूजा की गई, वहीं दशहरा पर्व के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर उपस्थित स्वयंसेवक । शिउरा मंडल प्रमुख अमित कुमार, शाखा कार्यवाह राज कुमार,जगरनाथ कुमार शाह जैसे दर्जनों लोग मौजुद थे।