मोरवा/संवाददाता।
प्रखंड के हलई ओपी क्षेत्र अंतर्गत वरुणा पुल से एक अज्ञात महिला मंगलवार की शाम नून नदी में कूद गयी। अज्ञात महिला को पुल की रेलिंग पर चढ़ते देखकर जब तक लोग निकट पहुंचे तब तक वह नदी में कूद चुकी थी। स्थानीय लोगों के अनुसार अज्ञात महिला नदी में कूदने के पूर्व शिव मंदिर पर की घंटों तक रोती देखी गई थी। इससे प्रतीत होता है कि वह किसी कारण से दुखी होकर नदी में आत्म हत्या के इरादे से नदी में कूद गई होगी। हलई पुलिस को सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों के द्वारा तैराकों की सहायता से नदी में महिला को तलाश करने का भरपूर प्रयास किया गया। नदी की धारा में बह जाने से महिला की लाश नहीं मिलने एवं रात हो जाने के कारण तलाश बंद कर दी गई। सुबह होने पर फिर से तलाश जारी है। समाचार प्रेषण तक महिला की लाश बरामद नहीं हो सकी है।