अपराध के खबरें

एशिया पेसेफिक एडुकेशनिस्ट अवार्ड से सम्मानित

अमित कुमार यादव 

मिथिला हिन्दी न्यूज शाहपुर पटोरी । अनुमंडल क्षेत्र के स्थानीय जीएमआरडी कॉलेज, मोहनपुर के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय को 28 अक्टूबर (बुधवार) को देर शाम नई दिल्ली में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित अवार्ड सम्मानित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य के रूप में शोध और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडुकेशन एण्ड मेनेजमेंट, इंटरनेशनल बिजनेस कांसिल और इंडियन सोलिडेरिटी कांसिल द्वारा एशिया पेसेफिक एडुकेशनिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया। विदित हो डॉ राय के निर्देशन में दो साल के अंदर चार शोधार्थियों ने पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के एक शोधार्थी का पीएचडी थीसिस का मूल्यांकन किया है। अबतक तीन पुस्तकें प्रकाशित की हैं। राष्ट्रीय/ अंतरराष्ट्रीय जर्नलों में दो दर्जन से अधिक शोधपत्र प्रकाशित किए हैं। साठ से अधिक सेमिनार और कांन्फ्रेंस में आलेख प्रस्तुत किए हैं। दर्जनों सेमिनार/कान्फ्रेंस/वर्कशॉप/सिम्पोजियम आदि आयोजित किए हैं। लॉकडाउन के दौरान विभिन्न विषयों पर दो दर्जन से अधिक राष्ट्रीय/ अंतरराष्ट्रीय वेब लेक्चर/वेबीनार आयोजित किए। इस उपलब्धि को लेकर बधाई देने वाले में से छात्रसंघ अध्यक्ष छात्रधारी कुमार, छोटू कुमार, रणधीर कुमार,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सरोज कुमार,निखिल कुमार, अमित कुमार, दिग्विजय कुमार, अरविंद कुमार ,अरमान ,उदय कुमार झा इत्यादि ने दिया बधाई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live