समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के हलई ओपी क्षेत्र अंतर्गत वरुणा पुल के निकट नून नदी से शुक्रवार को एक महिला की लाश निकाली गई। उसकी पहचान ररियाही पंचायत अंतर्गत कुमैया गांव के वार्ड संख्या एक निवासी शिवकुमार पंडित की दूसरी पत्नी तीस वर्षीय राधा देवी के रूप में की गई है। उक्त महिला की तीन दिन पूर्व नून नदी में डूबने से मौत हो गई थी। तीन दिनों के बाद जल में उप लाने के बाद महिला की लाश को देखकर स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार पाल एवं जमादार ब्रह्मदेव तुरी के नेतृत्व में हलई पुलिस एवं स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से नून नदी से मृत महिला की लाश निकाली गई। डूबी महिला की लाश बरामद होने की सूचना मिलते ही कुमैया के ग्रामीणों शोकाकुल परिजनों के द्वारा लाश की पहचान की गई। उक्त महिला के शिव कुमार पंडित के साथ चौथी शादी बताई जा रही है, जबकि उसके पति शिव कुमार पंडित के उक्त महिला के साथ दूसरी शादी थी।जमादार ब्रह्मदेव तुरी द्वारा लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है। विदित हो कि तीन दिन पूर्व अपनी पत्नी को खोजने के क्रम में वरुणा पुल पर महिला की सैंडल को देखने के बाद पति शिव कुमार पंडित अपनी छोटी दूसरी पत्नी के नून नदी में डूब जाने की आशंका से घर पहुंच कर शोक के कारण गंभीर रूप से बीमार हो गया। गंभीर हालत में उसे समस्तीपुर के एक निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।समाचार प्रेषण तक उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार पाल के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने एवं शोकाकुल परिजनों के आवेदन के बाद इस मामले में केस दर्ज किए जाने की बात बताई गई है। डूबी हुई महिला की लाश बरामद होने एवं पत्नी के शोक से शोकाकुल पति की हालत चिंताजनक होने के कारण पूरा परिवार शोकाकुल हो उठा है।