शिवहर:- मुख्यालय के मंगल भवन स्थित राजद चुनाव कार्यालय में शुक्रवार को एक अहम बैठक हुई। अध्यक्षता चुनाव अभिकर्ता संजीव सिंह उर्फ पप्पू ने किया। बैठक में मौजूद शिवहर विधानसभा से राजद प्रत्याशी चेतन आनंद ने कहा कि मौजूदा सरकार संवेदना विहीन हो गई है।
उन्होंने बताया कि मेरे पापा पूर्व सांसद आनंद मोहन जी को साजिशन सहरसा जेल में स्थानांतरित किया गया है। वहीं उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्हें सेल में डाल दिया गया है जहां वे 12 अक्टूबर 20 से अनवरत भूखे- प्यासे अनशन पर बैठे हैं जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं।
इस दौरान सभी वक्ताओं ने बिहार सरकार के नीति एवं नीयत पर सवालिया निशान उठाया। मौके पर कांग्रेस जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, प्रो. गौरी शंकर सिंह, मो. इश्तेयाक अहमद, बबलू खान, आले खान, राम एकबाल राय क्रांति, लक्ष्मण पासवान, दिनेश कुमार, शत्रुघ्न सहनी एवं दुखन राम ने अपने विचार व्यक्त किए।
वहीं कहा कि नीतीश सरकार निरंकुश हो गई है। सच की आवाज को दबाने के लिए किसी भी हद जाने को तैयार है लेकिन बिहार की जनता सब कुछ जान समझ रही है। वह अपना मंतव्य चुनाव के माध्यम से देगी और बिहार में परिवर्तन होकर रहेगा।