मिथिला हिन्दी न्यूज शाहपुर पटोरी। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने लालू प्रसाद यादव एवं नीतीश कुमार का नाम लिए बगैर कहा कि आपने उन्हें 30 साल दिए मुझे केवल 3 साल मौका दीजिए। मैं बिहार की तस्वीर एवं तकदीर बदल कर रख दूंगा। तीन साल में बिहार नंबर वन नहीं बना तो राजनीति छोड़ दूंगा। पप्पू यादव शनिवार को मोहिउद्दीन नगर विधानसभा के पार्टी प्रत्याशी अजय कुमार बुलगानीन के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि बिहार पर राज करने वालों ने इसे गरीबी की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया। किसी को कुछ नहीं मिला। अगर मुझे मौका मिला तो परिहार को एशिया का नंबर वन बना दूंगा। मोहिउद्दीननगर हाई स्कूल के निकट अजय कुमार बुलगानीन के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए। पप्पू यादव ने कहा कि कहा आप लोगों ने हमारी सरकार बनाई तो इंटर पास कर आगे की पढ़ाई करने वाले प्रत्येक बच्चों को 8 हजार रुपये प्रत्येक माह उनके खाते में भेजेगी। सरकार बनते ही उद्योग धंदा के लिए 2 लाख से 10 लाख रुपये तक ऋण तीन साल तक बिना ब्याज दर की दिया जाएगा।कर्यक्रम का अध्यक्षता मेह्रमान आलम ने किया । मंच पर उपस्थित रंजय राय,अशोक कुमार राय, महेश कुमार राय, मनीष कुमार, रामसूरत राय जैसे दर्जनों लोग मौजूद थे।