राष्ट्रीय लोक समता पार्टी 135- मोरवा विधानसभा के प्रत्याशी कुमार अनंत उर्फ अनंत कुशवाहा ने प्रधान चुनाव कार्यालय का विधी वत उद्धाटन बहुजन समाज वादी पार्टी के बिहार राज्य प्रभारी डॉ0 मुन्ना कुशवाहा एवं प्रत्याशी संयुक्त रूप से फिता काट कर उद्धाटन किया बस स्टेड ताजपुर के सामने एन0 एच0 - 28 के समिप उद्घाटन समारोह के क्रम में जन समूह को संबोधित करते हुए बहुजन समाज पार्टी के राज्य प्रभारी डॉ0 मुन्ना कुशवाहा ने कहा कि ग्रेड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रट गठबंधन ही बिहार विकल्प बनेगी। जिसके मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार माननीय राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्री उपेन्द्र कुशवाहा जी हैं। 135-मोरवा विधानसभा के जनता से अपील हैं कि एक एक मत छत का पंखा छाप पर कुमार अनंत उर्फ अनंत कुशवाहा को दे कर विजयी बनाए। ग्रेड डेमोक्रेटिक फ्रंट गठबंधन की सरकार बनेगी तो बिहार के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी, दबाई, कमाई, सुनबाई, कार्यबाई बिहार के लोगों को बेहतर होगा। मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधानसभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार, जिला अध्यक्ष बसपा समस्तीपुर चंदन सम्राट, अति पिछरा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष समस्तीपुर आदित्य कुमार ठाकुर, प्रखंड अध्यक्ष ताजपुर अमरजीत कुमार,प्रखंड अध्यक्ष मोरवा लाल बाबू सिंह, ब्रजकिशोर शर्मा, इन्द्रजीत कुमार, रवि कात कुमार, पंकज कुमार, मो0 सीतारे, हीरा भाई, फूलकुमारी देवी, गुरूदेव साह, अनिल कुमार, इत्यादि लोग उपस्थित थे !