मोरवा/संवाददाता।
समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के हलई ओपी क्षेत्र के लोदीपुर गांव में शुक्रवार को ग्रामीणों ने एक मनचले की जमकर धुनाई कर दी। मनचले द्वारा एक स्थानीय युवती के साथ प्रेम प्रसंग का अंजाम दिया गया था। शुक्रवार को उक्त युवक को देखते हैं ग्रामीणों ने मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस द्वारा घायल अवस्था में मनचले को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जबकि मनचले द्वारा कई ग्रामीणों के द्वारा मारपीट करने के विरुद्ध आवेदन दिया गया है। ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार पाल के द्वारा घटना के संबंध में अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।