तरैया विधानसभा क्षेत्र से जाप प्रत्याशी संजय कुमार सिंह ने आज अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान कई सारे नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया संजय कुमार सिंह ने कहा कि वे समाज को जोड़ने आए हैं लोगों के दुख दर्द को दूर करने आए हैं सरकार की योजनाएं आम आदमी के लिए आती है उन योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने आए हैं उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद व जाप अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव में बिहार के विकास का दर्द है बिहार में बदलाव चाहते हैं बिहार की जनता ने देखा है कि कैसे लोगों के दुख दर्द में पप्पू यादव सबसे आगे खड़े होते हैं इसी कारण से वे जाप के टिकट पर तरैया विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतरे हैं संजय कुमार सिंह ने कहा कि जमाना बदल गया है सिर्फ झूठे वादों के बल पर जनता को नहीं ठगा जा सकता जात धर्म की बात पुरानी हो गई है लोग जागृत हो गए हैं हर इंसान के पास मोबाइल है जिस पर वह अपने प्रत्याशियों का पूरा बायोडाटा खंगाल सकता है लोग अपने अधिकारों के प्रति सजग हुए हैं वह काफी प्लानिंग के साथ विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवार बने हैं उनके अंदर तरैया के दुख दर्द को दूर करने का जज्बा है वे लोगों से वही वादे करते हैं जिसे वह पूरा कर सकते हैं उनकी पार्टी ने भी अपने घोषणापत्र में बिहार में बदलाव की बात कही है संजय कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव का समय है ऐसे में कई सारे लोग आएंगे लोगों को बुलाएंगे झूठे वादे करेंगे तत्कालिक लाभ देने की कोशिश करेंगे और अगर सजग जनता उन्हें वोट देती है तो वह तरैया में उद्योग लगाएंगे चीनी मिल लगाएंगे लोगों को रोजगार देंगे भूख भ्रष्टाचार दूर करेंगे तरैया को बिहार ही नहीं देश के मानचित्र पर एक विकसित विधानसभा क्षेत्र के रूप में स्थापित करने के लिए जी जान लगा देंगे. चुनाव प्रचार के दौरान संजय कुमार सिंह ने कहा कि तरैया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आज देवकुमार राय जी ने विकास के मेरे संकल्पों पर अपना समर्थन देते हुए मुझे सहयोग करने का निश्चय किया है। देवकुमार राय जी ने इस हेतु मुझे कई महत्वपूर्ण व्यक्तियों मसलन ब्रम्हा सिंह जी, भूषण सिंह जी एवं रवि बाबा जी से मुलाकात करवाई और सभी लोगों ने विकास के मेरे संकल्पों पर अपनी सहमति जताते हुए साथ और सहयोग देने का निश्चय लिया है।तरैया विधानसभा क्षेत्र की जनता ने एक ऐसे प्रत्याशी को चुनने का निश्चय किया है जिसके पास विकास के लिए पूरी कार्ययोजना हो और जो पढ़ा लिखा हो। और मुझे इस बात की खुशी है कि तरैया विधानसभा क्षेत्र की सम्मानित जनता ने मुझे सहयोग और समर्थन देने का मन बना चुकी है। मैं देवकुमार राय जी का बहुत बहुत आभारी हूँ जिन्होंने मुझपर और मेरे संकल्पों पर विश्वास जताते हुए मेरा सहयोग करने का निर्णय लिया है।
मैं भरोसा दिलाता हूं कि सबके उम्मीदों पर खरा उतरते हुए मैं तरैया विधानसभा क्षेत्र को विकसित विधानसभा बनाऊंगा। साथ ही मैं यह भी कहना चाहता हूं कि आने वाले पांच वर्षों में तरैया विधानसभा क्षेत्र के विकास का मॉडल पूरा बिहार अपनाएगा।