मोरवा/संवाददाता।
समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के हलई ओपी क्षेत्र अंतर्गत चक जलाल के निकट उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी के कर्मी उदय कुमार से अपराधियों द्वारा रुपए लूटे जाने के विरुद्ध हलई ओपी पुलिस द्वारा चार अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। विदित हो कि बुधवार को उक्त कर्मी से अपराधियों द्वारा पिस्तौल के बल पर एकहत्तर हजार पांच सौ रुपए लूट लिए गए थे। इस घटना के दो माह पूर्व भी एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के फ्रेंचाइजी कर्मी से अपराधियों ने रुपए लूट लिए थे। इस प्रकार मोरवा प्रखंड में अब तक विभिन्न थाना क्षेत्रों में आधे दर्जन से अधिक बार फ्रेंचाइजी कर्मियों से अपराधियों द्वारा रुपए लूटे जाने की घटनाएं घट चुकी हैं। इससे बैंकों के फ्रेंचाइजी कर्मियों में भारी दहशत का माहौल व्याप्त है। बाजितपुर कर्नैल पंचायत के उक्त क्षेत्र में विगत चार महीने के अंदर इस तीसरी घटना से आम लोग भी अचंभित हैं। पटोरी के उत्कर्ष फाइनेंस कर्मी उदय कुमार द्वारा प्राथमिकी के लिए आवेदन दिए जाने के बाद चार अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार पाल के अनुसार पिस्तौल धारी चार अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।