प्रखंड के हलई ओपी क्षेत्र अंतर्गत चक जलाल में पिस्तौल धारी अपराधियों ने बुधवार की शाम एक फाइनेंस कर्मी से एकहत्तर हजार पांच सौ रुपए लूट लिए हैं। शाहपुर पटोरी के उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी के कर्मी चंपारण निवासी उदय कुमार ने घटना के विरोध में हलई ओपी में आवेदन दिया है। फाइनेंस कर्मी के द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार उक्त कर्मी दरवा पंचायत से वसूली करने के बाद हलई ओपी अंतर्गत वनवीरा पंचायत के महमूदपुर गांव में गया हुआ था। कई समूहों द्वारा जमा किए गए पैसों की वसूली करने के बाद वह वापस पटोरी लौट रहा था। चक जलाल तीन मुहानी सड़क के निकट पहुंचते ही पूर्व से खड़े तीन बाइकों पर सवार पिस्तौल धारी अपराधियों ने उसे जबरदस्ती रोक कर जबरन धक्का मार कर गिरा दिया। पिस्तौल धारियों द्वारा कनपटी में पिस्तौल सटाकर धमकी देते हुए बैग में रखे गए सभी रुपए के साथ अपराधी बैग छीन कर भाग गए। कर्मी के अनुसार तीन बाइकों पर सवार पिस्तौल धारी चार अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार पाल के अनुसार फाइनेंस कर्मी द्वारा घटना के विरुद्ध आवेदन दिया गया है।आवेदन मिलने के बाद फाइनेंस कर्मी से पूछताछ के साथ ही अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। समाचार प्रेषण तक छानबीन जारी है।