मिथिला हिन्दी न्यूज : बड़ी खबर आ रही है केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ कई राज्यों के किसानों ने 26 नवंबर को दिल्ली पहुंचने का ऐलान किया है. किसानों की रैली को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्कता बरत रहा है और इस बीच दिल्ली मेट्रो ने एडवाइजरी जारी कर सेवाओं में बदलाव का ऐलान किया है. दिल्ली मेट्रो के मुताबिक गुरुवार दोपहर दो बजे तक दिल्ली-एनसीआर के कुछ चुनिंदा स्टेशनों के बीच सर्विस नहीं मिलेगी. मिथिला हिन्दी न्यूज जब नोएडा सेक्टर 16 पर पहुंचा तो लोगों का गुस्सा देखने को मिला ज्यादातर लोग ऑफिस जाने के लिए परेसान दिखेंं।