बादल राज
सीतामढ़ी, बिहार (मिथिला हिंदी न्यूज)आज दिनांक 30 अक्टूबर को एक 11:00 बजे से 4:00 बजे दिन तक सुरसंड विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंड के ग्राम रधाउ र हरि जवाही कपड़ा धनारी बघारी करुणा मलाही सुरसंड मेघपुर जादू पट्टी सिमरी अमन पुर बरी बेटा बिठा धर्मपुर लक्ष्मीपुर के प्रमुख व्यक्तियों की एक बैठक रामस्नेही पांडे जदयू के वरिष्ठ नेता की अध्यक्षता में पुपरी प्रखंड के बेल मोहन में बुद्धिजीवी नौजवानों की बैठक हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में विमल शुक्ला का जदयू में ज्वाइन करने पर अभिनंदन किया गया साथ ही लोगों ने एक स्वर से एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार दिलीप राय को जीत दिलाने के लिए संकल्प लिया बैठक में रामसखा चौधरी राम सखा चौधरी मदन मोहन ठाकुर सीताराम चौधरी लक्ष्मेश्वर मिश्र अरविंद कुमार अमित गुलाब ठाकुर संजय ठाकुर कृष्ण मोहन मिश्र सच्चिदानंद ठाकुर अवधेश कुमारचौधरी नवीन जी अमरिंदर चौधरी श्याम चौधरी विपिन चौधरी पप्पू चौधरी अमर चौधरी हृदय ठाकुर कुंदन ठाकुर रवि कुमार एंड कंपनी ग्राम राधा अनिल कुमार छोटू सिंह अशोक चौधरी विजय चतुर्वेदी वीरेंद्र ठाकुर मुखिया राजीव ठाकुर मदन मिस्र नागेश्वर ठाकुर राजू जी विश्वनाथ मिश्र सुभाष चौधरी चंदन कुमार राघवेंद्र चौधरी दिनेश कुमार चौधरी गोविंद चौधरी संजय कुमार पूजा कुमार सहित 400 व्यक्तियों ने शामिल हुए सभी लोगों ने एक स्वर से आज के समय में मोदी और नीतीश के अलावा किसी भी वोट कटवा या किसी दूसरे दल को बिहार और देश के मजबूती के लिए गलत जगह वोट देना देश और राज्य के हित में नहीं है मोदी और नीतीश के हाथों ही देश और राज्य सुरक्षित रह सकता है विशेषकर सुरसंड विधानसभा क्षेत्र में गलत बेईमान को सुरसंड क्षेत्र से भगाना है सुरसंड को बचाना है तो दिलीप राय के तीर छाप पर 7 तारीख को बटन दबाकर विजय दिलवाकर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाना है ।