मिथिला हिन्दी न्यूज़ (दलसिंहसराय/समस्तीपुर) - बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व महागठबंधन से मुख्यमंत्री के उम्मीदवार व विधानसभा के निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का आज जन्मदिन है। एग्जिट पोल में महागठबंधन की सरकार बनती दिखने के बाद राजद कार्यकर्ताओं में काफी खुशी का माहौल व्याप्त है लेकिन पार्टी ने साफ किया कि सोमवार को तेजस्वी यादव जी का जन्मदिन बेहद सादगी के साथ मनाया जाएगा।
इस बात को ध्यान में रखते हुए समस्तीपुर जिले के उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दलसिंहसराय प्रखंड में पार्टी के प्रखंड कार्यालय पर प्रखंड अध्यक्ष मो० जाबिर हुसैन की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े ही सादगी के साथ तेजस्वी प्रसाद यादव का 31वां जन्मदिन मनाया गया।
इस मौके पर राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष नंदकिशोर महतो, मीडिया प्रभारी राज दीपक, प्रधान महासचिव महेंद्र राय, सुरेन्द्र राय, राकेश राय, महेंद्र राय, माक्खन राय, जितेंद्र कुमार, नीरज कुमार, इमरान शकील, समर सोहैल, मो0 शाहिद, मो0 शाहनवाज, आदि लोगों ने केक काट कर तेजस्वी प्रसाद यादव का 31वां जन्मदिन बड़े ही उत्साह के साथ मनाया।