शिवहर:- शिवहर विधानसभा क्षेत्र से राजद के प्रत्याशी चेतन आनंद ने जदयू के प्रत्याशी मोहम्मद सरफुद्दीन को 36672 वोटों के अंतराल से पराजित कर शानदार जीत हासिल की है।
राजद प्रत्याशी चेतन आनंद को 73000 तथा जदयू प्रत्याशी मोहम्मद सरफुद्दीन को 36357 वोट मिले थे। वहीं तीसरे स्थान पर लोजपा प्रत्याशी विजय कुमार पांडे रहे उन्हें 18704 मत प्राप्त हुआ, जबकि चौथे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी राधा कांत गुप्ता रहे हैं उन्हें 14157 मत प्राप्त हुआ, इसके अलावा बसपा प्रत्याशी संजीव कुमार गुप्ता को 4040, वांज्जिकांचल विकास पार्टी के अमरेन्द्र कुमार को 1049, फॉरवर्ड ब्लॉक के नथूनी महतो को 798, मोहम्मद मंतजीर आलम को 940, जन अधिकार पार्टी मोहम्मद वामिक को 3396, प्लूरल्स पार्टी के रंजीव कुमार झा को 1246, निर्दलीय अंगेश कुमार को, जन संभावना पार्टी के संजय प्रसाद को 1171, निर्दलीय वीरेंद्र यादव को 4000, निर्दलीय श्री नारायण सिंह को 3940, मतों की प्राप्ति हुई।
वही जिलों में कूल 303118 वोटर है जिसमें 167615 पोलिंग हुए, 3711 पोल नोटा पर गया 72 वोट रिजेक्टेड हुए। इस तरह से अब तक सबसे कम उम्र के विधायक शिवहर विधानसभा से चेतन आनंद हुए।
विजयी प्रत्याशी चेतन आनंद को एसडीओ मोहम्मद इश्तियाक अली ने प्रमाण पत्र देते हुए जीत की शुभकामनाएं दी। मौके पर एसपी संतोष कुमार ,डीएम अवनीश कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
इधर मंगल भवन में जीत की खुशी में कार्यकर्ताओं ने खूब जश्न मनाया। सभी ने एक-दूसरे पर गुलाल लगाएं। चेतन आनंद को फूल माला पहनाकर के बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी जीत की। सभी कार्यकर्ताओं में काफी खुशी की लहर थी । पूरे जिला में चेतन आनंद जिंदाबाद के नारे लगे हुए थे। सभी जगह पटाखे वगैरह छोड़े जा रहे थे।
मौके पर पार्टी के कार्यकर्ता बबलू खान, ताजपुर मुखिया चंदन कुमार सिंह, कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह, निशात आलम सहित दर्जनों कार्यकर्ता ने चेतन आनंद की जीत की शुभकामनाएं दी।