चिरैया विधानसभा चुनाव में खिला कमल फुल।भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह पर लड़े विधायक लालबाबु प्रसाद गुप्ता ने राजद पार्टी के प्रत्याशी अच्छेलाल प्रसाद यादव को 17216 मतों से हराया।भाजपा की जीत के बाद राजद सहित निर्दलीय प्रत्याशी के खेमे में मायूसी है। वही पुनः दूसरी भाजपा को मिली जीत से एनडीए गठबंधन के कार्यकताओं में खुशी की लहर है। कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ ,अबीर,गुलाल एक दूसरे को लगाकर खुशी का इजहार व जीत की बधाई दी। जिसमे भाजपा प्रत्याशी लालबाबू प्रसाद गुप्ता-62794,राजद प्रत्याशी अच्छे लाल यादव- 45578,चिरैया पताही संघर्ष मोर्चा के निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी नारायण यादव-16283,निर्दलीय प्रत्याशी अवनीश कुमार सिंह-11398, निर्दलीय सजंय सिंह 9227,रालोसपा प्रत्याशी मधु सिंह को कुल 4504 मत मिले इस प्रकार लालबाबू प्रसाद गुप्ता ने 17 हजार 216 वोट से जीत दर्ज की। खुशी का इजहार व जीत की बधाई देने वाले बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष ,भारत सरकार के पूर्व कृषि मंत्री सह मोतिहारी सांसद राधा मोहन सिंह, शिवहर सांसद रमा देवी, ढाका जिला मंत्री सह मुखिया सुनील कुमार,पताही पूर्वी मुखिया कृष्ण मोहन,अशोक सिंह चौहान,अरुण कुमार सिंह, प्रमोद साह, विकास कुमार सिंह, प्रिंस गुप्ता,पिंटू तिवारी,मधुरेंद्र कुमार सहित हजारों कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार एवं जीत की बधाई दी।