अपराध के खबरें

दसवीं व बारहवीं के 6 टॉपर्स छात्र - छात्राओं को किया गया रमन अवार्ड से सम्मानित

अनूप नारायण सिंह 


पटना : रमन प्रकाश बंका आईपीएस स्मृति ट्रस्ट, पटना द्वारा रविवार को चैम्बर ऑफ कॉमर्स में रमन अवार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री महेश गोयल, मुख्य महाप्रबंधक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पटना व ट्रस्ट के चेयरमैन श्री ओम प्रकाश बंका सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने सर्वप्रथम रमन प्रकाश बंका के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मुख्य अतिथि श्री महेश गोयल ने अपने संबोधन में आईपीएस रमन प्रकाश बंका के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्रों को उनके अदम्य साहस, सरल जीवन और देशभक्ति की भावना से सीख लेनी चाहिए।मुख्य अतिथि ने दसवीं व बारहवीं के 6 टॉपर्स को रमन अवार्ड देकर सम्मानित किया । विदित हो कि रमन अवार्ड में एक लाख रुपये की राशि , एक पदक और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाता है। साथ ही संयुक्त रूप से टॉपर्स को पचास - पचास हजार रुपये की राशि दी जाती है। 
सम्मानित होने वाले 6 छात्रों में हजारी लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गोपालगंज, इंटर ( विज्ञान ) की छात्रा नेहा कुमारी ( 95.2%), महर्षि राम रूप गोश्वामी कॉलेज, पश्चिमी चंपारण, इंटर (कला) की छात्रा साक्षी कुमारी (94.8%), सीएम कॉलेज , दरभंगा, इंटर (वाणिज्य) के छात्र सुधांशु नारायण चौधरी और कौसर फ़ातिमा (95.2%), जनता हाई स्कूल, रोहतास, दसवीं का छात्र हिमांशु राज (96.2%) व बालिका हाई स्कूल, अरवल, दसवीं की छात्रा जुली कुमारी ( 95.6%) शामिल थी । 
कार्यक्रम में आयकर आयुक्त, श्री महेश जलान, अरुण बंका, उमेश पाडिया सहित कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live