अपराध के खबरें

पटोरी में पांच अलग अलग स्थनों पर वर्चुअल रैली किया गया

अमित कुमार यादव 

मिथिला हिन्दी न्यूज :- शाहपुर पटोरी। बिहार विधान सभा चुनाव 2020 का चुनावी अखाड़ा सज चुका है । मोहिउद्दीन नगर में 3 नम्बर को मतदान भी हैं। हर कोई अपने अपने स्तर पर दम खम दिखा रहा है। वही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का चुनावी जनसभा एवं रैली समस्तीपुर में हो रही थी। समस्तीपुर वाली रैली को सुनने के लिए कोरोना वायरस के माध्य नजर रखते हुए शाहपुर पटोरी अनुमंडल क्षेत्र में पांच अलग अलग स्थनों यानी 1. विजय नगर धमौन पटोरी,2. रायबहादुर सिंह उच्च विद्यालय अंदौर,3. टैलेंट पब्लिक स्कूल शिउरा पटोरी,4.मध्य विद्यालय सि भैंसिंगपुर,5.मध्य विद्यालय रसलपुर के परिसर में सम्पन हुआ। वर्चुअल रैली कर डिजिटल चुनावी प्रचार को माध्यम बनाया गया। इस वर्चुअल रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं ,बुर्जुग ,छोटे छोटे बच्चों एवं युवा लोगों हुए। वहीं मोहनपुर प्रखंड से मिली जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय रसलपुर में कर्यक्रम का अध्यक्षता चंद्रभुषण सिंह,संचालन मिथिलेश झा ,मंचासीन मनोज कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, धीरेन्द्र सिंह, पप्पू सिंह, नरेंद्र प्रसाद राय, रणवीर राय, जट्टा प्रसाद राय, सिद्धिनाथ राय, प्रवीण चक्रवर्ती, अजय पासवान, सुजीत कुमार सुमन, श्रवण कुमार सिंह, रिंकू देवी, रामकृष्ण सिंह, दिलीप राय, जीत लाल राय, सुभाष कुमार सिंह इत्यादि लोगों ने किया।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live