मोरवा/संवाददाता।
देशव्यापी कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार मोरवा प्रखंड में भी आरटीपीएस की जांच का लक्ष्य बढ़ा दिया गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर आदर्श कुमार के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अतिरिक्त क्षेत्र में भी शिविर लगाकर कोरोना पॉजिटिव की जांच की जा रही है। फिलहाल मोरवा प्रखंड में अभी कोरोना मरीजों की संख्या नगण्य मिली है। इसके बावजूद आरटीपीएस जांच का लक्ष्य पहले से अधिक कर दिया गया है। बुधवार को की गई जांच में कुल 120 लोगों की जांच की जा चुकी है। अब तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिले हैं। डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ विजय कुमार, दीपमाला आज के द्वारा कोरोना मरीजों की जांच की गई है।