प्रिंस कुमार
शिवहर:- मिर्जापुर धोवाही के पूर्व सरपंच , कवि, साहित्यकार व समाजसेवी गौरी शंकर प्रसाद के आकस्मिक निधन पर दर्शन पत्रिका कार्यालय में एक शोक सभा का आयोजन किया गया है।
शोक सभा का आयोजन किया अध्यक्षता पूर्व जिला परिषद सदस्य अजब लाल चौधरी ने की, मौके पर दर्शन पत्रिका के सदस्यगण मौजूद थे। उनके आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को धर्य धारण करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई है।
प्रवीण मिश्रा संरक्षक दर्शन पत्रिका शिवहर ने अपने संदेश में कहा कि वे दर्शन पत्रिका के सलाहकार थे तथा हमेशा उनके मार्गदर्शन में ही पत्रिकाओं का लेखन एवं मुद्रण हुआ करते थे । मौके पर 2 दर्जन से अधिक शुभचिंतकों ने श्रद्धांजलि देते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है।