अमित कुमार यादव
शाहपुर पटोरी। प्रखंड के रुपौली पंचायत अंतर्गत अरैया निवासी स्वर्गीय आनन्दी राय के करीब 31 वर्षीय पुत्र उदय कुमार राय विगत महीना पहले लकबा( पैरालिसिस)के शिकार हुए थे। जिसे बेहतर इलाइज के लिए पटना के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। रविवार को डॉक्टर द्वारा जबाब देने के बाद उन्हें घर लाया जा रहा था।की रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल,क्षेत्र में मातम सा पसरा हुआ हैं। प्रीत परिवार को मोहिउद्दीननगर विधानसभा सभा के विधायक राजेश कुमार सिंह के निजी कोष से आर्थिक सहायता के लिए रविश कुमार सिंह पहुंचे उन्होंने कहा कि इस दुख के घड़ी में धैर्य रखने की जरूरत है। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय मुखिया सिंधु देवी के निजी कोष से भी मदद किया गया। इस मौके पर रजनीश कुमार पोद्दार, राजकुमार राय,कुंदन कुमार, राजेश कुमार राय इत्यादि लोग मौजूद थे।