विमल किशोर सिंह
मिथिला हिन्दी न्यूज :-निवासी श्याम लाल पंडित के डेढ वर्षीय पुत्र छत से नीचे गिरकर जख्मी हो गया। गुरुवार की सुबह डेढ वर्षीय बच्चा छत पर खेलने के दौरान नीचे आ गया। बुरी तरह जख्मी बच्चे को परिजनो के द्वारा सीतामढ़ी सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा था, परंतु स्थिति संतोषजनक नही होने के कारण बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया। पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना ने पीड़ित के परिजनों से मुलाकात कर हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।