मोरवा/संवाददाता
प्रखंड के लरुआ पंचायत में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने। सहयोग फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने भारत की सीमा पर सुरक्षा के लिए तैनात वीर जवानों सहित देश की रक्षा के लिए तत्पर सभी वीर जवानों के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही 26 नवंबर 11 को मुंबई हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा को सहयोग फाउंडेशन के संस्थापक नवीन कुमार सिंह, अभय कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, पूर्व मुखिया वरुण कुमार सिंह, पूर्व मुखिया विजय कुमार झा, राजकुमार सिंह, कौशल प्रसाद सिंह, आदि ने संबोधित किया।