पताही श्रेया गोपाल पंचायत के मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह ने दीपावली के शुभ अवसर पर पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों, सरपंच ,पंच, वार्ड सचिव सहित सैकड़ों पंचायत वास्तियो को खुशियों के थैली देकर दीपावली की शुभकामनाएं दी । थैली में दीपक,बत्ती, तेल,मिठाइयां,फुलझडी,पूजा के सामान, नगद राशि सहित अन्य सामग्री खुशीओं की थैली में था ।इस अवसर पर मुखिया प्रसाद सिंह ने कहा की इस पर्व के अवसर पर हर घर में दीपावली की खुशियां मनाई जाये, हर परिवार के बच्चे पटाखे जलाकर खुशियां मनाए,। मौके पर युवा भाजपा नेता अमित अभिषेक उर्फ लड्डू सिंह ,राहुल कुमार, नवनीत कुमार,अमित जसवाल ,राजा कुमार ,अवनीश कुमार,कुंदन प्रसाद गुप्ता सहित सैकड़ों लोगों मौजूद थे।