अपराध के खबरें

असहाय छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री व साड़ी का किया गया वितरण।

प्रिंस कुमार 

पताही प्रखंड क्षेत्र के सरैया गोपाल पंचायत के मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह व उनके पुत्र भाजपा युवा नेता अमित अभिषेक उर्फ लड्डू सिंह के द्वारा गांव समाज के विधवा एवं असहाय हजारों छठ वत्तियों के बीच छठ पूजा सामग्री व साड़ी नगदी राशि का वितरण किया गया। मौके पर भाजपा युवा नेता ने बताया की राजनीति समाज सेवा का ही एक रूप है यदि हम समाज में गरीबों एवं असहाय लोगों के बीच समय पर खड़ा नहीं रह सकते हैं तो हमें राजनीति करने का कोई हक नहीं है साथ ही मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह ने उन्होंने बताया कि हम पिछले कई सालों से अपने पंचायत वासियों के बीच छठ पूजा के अवसर पर पूजा समाग्री, साड़ी नगद राशि बांटने का काम हम विगत कई वर्षों से करते आ रहे है मौके पर राहुल कुमार,नवनीत कुमार,अवनीश कुमार,अमित जासावल,कुंदन प्रसाद गुप्ता,
रंभा देवी ,गीता देवी ,रीता देवी ,मुन्नी देवी, रामकली देवी, प्यारी देवी सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live