समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के ताजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चकपहार पंचायत के वार्ड 7 में पूर्व मुखिया स्व.सुरेन्द्र शर्मा के दरवाजे पर जनता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, स्व सुरेन्द्र शर्मा के पत्नि एवं उनके शपरिवार द्वारा मोरवा के विधायक रणविजय शाहू को पाग-माला पहनाकर स्वागत किया विधायक ने प्रखंड समाजबादी नेता स्व.सुरेन्द्र शर्मा के स्मार्क का शिलान्यास विधायक रणविजय साहू द्वारा किया गया, एवं सुरेन्द्र शर्मा को एक बड़े नेता के रूप थे विधायक ने उन्हें दिल से याद किया,विधायक ने चकपहार के जनता के समश्याओ को सुने,विधायक ने कर्पूरी ठाकुर को भी याद किया, बताया कि यहाँ की धरती कर्पूरी ठाकुर की धरती है,विधायक ने यह भी कहा कि मोरवा में थाना की स्थापन करने की बात कही,चकसिन्दर में हो रहे हॉस्पिटल के कार्य को भी सुरु करने कराने की बात कही,वही चकपहार पंचायत के कमतौल गाँव वार्ड 4 सीपीएम नेता विन्देस्वर राय ने दरवाजे पर एक सभा का आयोजन किया गया, यहाँ भी पाग चादर से नेता विन्देस्वर राय ने विधायक को स्वागत किया, एवं जिसमें कमतौल के वार्ड 3 के विजय कुमार राम द्वारा एक आवेदन पत्र विधायक को दिया सोपा गया आवेदन में रोड निर्माण कार्य मुनिलाल शर्मा के घर से रामचंद्र राम घर तक करने का प्रस्ताव दिया गया, इस मौके पर स्व , सुरेन्द्र शर्मा की पत्नी रीता देवी, डॉ विनय कुमार, विजय राम, प.स. स. अरविंद राय, वकील मिथलेश यादव, विनोद कुमार राय, संतोष यादव, रामचंद्र रे,धरवेन्दर राय, चकपहार पंचायत के मुखिया प्रवीण कुमार राय,कर्पूरी ठाकुर, चमन यादव, गोपाल यादव,मुन्ना यादव,विपिन सहनी,जितेंद्र यादव राकेश यादव,नवीन सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे