शिवहर:- सुंदरपुर खरौना चौक पर डीएम अवनीश कुमार सिंह ने यात्री शेड का फीता काटकर किया उदघाटन। यात्रियों को बस पकड़ने के लिए अत्र/तत्र खड़ा होना पड़ता था अब यात्री शेड बन जाने से यात्रियों को यत्र-तत्र खड़ा नही होना पड़ेगा।
डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया की जिला मे कही भी यात्री शेड नहीं था। जिससे यात्रियों को गर्मियों के समय मे चिलचिलाती धूप एवं वर्षा में बस का खड़ा हो कर इंतजार करना पड़ता था। अब यात्रियों को नहीं धूप और वर्षा मे खड़ा होकर इंतजार करना पड़ेगा। अब यात्री बिना परेशान हुए बस का सफर करेगा।
उन्होंने बताया कि यात्री शेड जिला मे यात्रियों की सुविधाओं के लिए जरूरी है।
वही मौके पर डीटीओ सुनैना कुमारी, शिवहर बीडीओ राकेश कुमार, पंचायत सेवक अजित कुमार, बीपीआरओ मुकेश कुमार व अन्य मौजूद।.