मिथिला हिन्दी न्यूज :-शाहपुर पटोरी। मोहनपुर प्रखंड स्थित जीएम. आर. डी. कॉलेज में तालाबंदी ,गुरुवार को अपनी दस सूत्री मांगों को लेकर महाविद्यालय के मुख्य गेट पर छात्रसंघ के सदस्यो ने तालाबंदी कर आंदोलन शुरू कर दिया है। छात्रसंघ अध्यक्ष छत्रधारी कुमार ने बताया कि 25 अगस्त को छत्रसंघ द्वारा अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल किया गया था महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने भूख हड़ताल को समाप्त कर मांगो को पूरा कर लिया था जो लिखित नोटिस निकाला गया था। छात्रसंघ कोषाध्यक्ष छोटू कुमार का कहना हैं कि लिखित नोटिस निकाला गया लेकिन डिग्री B.SC,B.A एवं B.COM के नमामंक में महाविद्यालय द्वारा अधिक पैसा लिया जाता हैं । वही लड़की लोगों को गोरवेंट की ओर से निशुल्क नमामंक करना हैं लेकिन महाविद्यालय पैसा लेकर ही नमामंक करती हैं । छात्रसंघ अध्यक्ष ने सभी छत्र- छात्राओं से अपील कि शांति पूर्वक ढंग से आंदोलन को चलाने में सहयोग करें।