आज चिरैया विधानसभा के पूर्व विधायक निर्दलीय प्रत्याशी अवनीश कुमार सिंह को उनके क्षेत्र के बाराशंकर पंचायत वं देवापुर पंचायत कि जनता ने लड्डू से तौल कर 7 नवंबर को इभीएम मशीन के संख्या 16 पर ट्रैक्टर छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाने का आशीर्वाद । दोनों पंचायतों की जनता ने पूर्व विधायक निर्दलीय प्रत्याशी अवनीश कुमार सिंह के साथ कई गांव का जनसंपर्क अभियान में कदम से कदम मिलाकर साथ दिया। पूर्व विधायक निर्दलीय प्रत्याशी अनीश कुमार सिंह को 1 दिन में दोनों जगह 80 किलो लड्डू से तौल दिया विधानसभा का ऐतिहासिक दिन रहा, जिसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी अवनीश कुमार सिंह गांव वालों का यह प्यार देखकर और जनसमर्थन देख अभिभूत हुए, हालांकि लोग पूर्ण रूप से उन्हें समर्थन देने की बात कही और लगातार जिंदाबाद के नारे लगाए। मौके पर बरा शंकर मुखिया पति मुकेश कुमार सरपंच विनोद सिंह , पैक्स अध्यक्ष प्रशांत कुमार,मुन्ना पटेल, अवधेश महतो, जीवन साह, अशोक राउत, मुखिया विद्यानंद झा, संतोष मिश्रा, विक्रम कुमार गुप्ता, सरोज ठाकुर, आमोद प्रसाद गुप्ता, बस देव पासवान, चंदन सोनार, मनीष ठाकुर, आदि साथ थे।