मोरवा/संवाददाता
समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड क्षेत्र के ताजपुर थाना के अंतर्गत मिर्जापुर गांव के वासी रबिन सहनी हत्याकांड के पांच नामदज आरोपी में से मुख्य आरोपी को ताजपुर पुलिस ने मिर्जापुर गांव से गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस को आरोपी के गांव में आने की गुप्त सूचना मिली थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को मिली सफलता, विदित हो कि मिर्जापुर गांव में एक धान के खेत से 13 अगस्त के शाम में सोंगर पंचायत के मिर्जापुर वार्ड 10 के स्व. बिन्दा सहनी का पुत्र रबिन सहनी (35) का शव बरामद हुआ था।उस के शरीर पर चाकू से गोदा हुआ निशान व तेजधार हथियार से गला रेतने का निशान था।रबिन हत्याकांड में पांच नामदज व चार अज्ञात को आरोपित है। ताजपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में देशी शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर होता है। स्थानीय लोगों के अनुसार मिर्जापुर वासी रबिन की हत्या भी देशी शराब कारोबार के परिणाम के कारण हुई थी।