अपराध के खबरें

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर जयनगर में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन

पप्पू कुमार पूर्वे 

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ,मधुबनी जिला इकाई ने जयनगर के महिला कॉलेज के प्रांगण के राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से साहित्यकार और पत्रकार हुए शामिल।आज प्रेस दिवस के अवसर पर वर्तमान परिवेश में स्वच्छ पत्रकारिता पर सभी लोगों के द्वारा प्रकाश डाला गया.आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय प्रकाशन सचिव प्रो०जगदीश यादव ने किया.वहीं, कार्यक्रम का मंच संचालन भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के मधुबनी जिला के अध्यक्ष रंजन अभिषेक ने किया.इस अवसर पर जयनगर जगदीश प्रसाद यादव ने कहा कि देश में प्रेस की स्वतंत्रता बनी रहे ताकि उसकी राष्ट्र, समाज के प्रति जो जिम्मेदारी है उसे पूर्ण निष्पक्षता के साथ निभा सके इन्ही सभी उद्देश्यों के मद्देनजर वर्ष 1966 में भारतीय प्रेस परिषद का गठन किया गया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में प्रेस से जुड़े प्रतिनिधियों के काफी अधिक चुनोतियां आ रही हैं। उसके बाद भी प्रेस प्रतिनिधि अपने दायित्वों को पूर्ण जिम्मेदारी से निभा रहे है। युवा पत्रकार सुभाष सिंह यादव ने कहा कि देश की आजादी से लेकर देश के विकास, सामाजिक बदलाव आदि में प्रेस की अहम भूमिका रही है। रंजन अभिषेक ने कहा कि आज मीडिया बहुत दबाव के दौर से गुजर रही। निश्चित रूप से इसमें बदलाव आएगा। पप्पू पूर्वे ने कहा कि आज के दौर में एक पत्रकार को खबरों के प्रकाशन में अनेक कठिनाइयों के साथ ही विभिन्न प्रकार के दबावों का सामना करना पड़ता है। फिर भी विभिन्न माध्यम से पत्रकार अपनी बात रख सकता है।संतोष शर्मा,सुधांशू वर्मा और संजय पंडित ने वर्तमान में मीडिया के बदलते स्वरूप और सोशल मीडिया के बढ़ते प्रचलन के बारे में अपने विचार रखे।इस मौके पर जगदीश प्रसाद यादव,राम नारायण यादव,सुभाष सिंह यादव,लक्ष्मण सिंह यादव,सुधांशु वर्मा,रंजन अभिषेक, संजय पंडित, संतोष शर्मा,रमेश कुमार,पप्पू कुमार पूर्वे सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live