मोरवा/संवाददाता।
प्राथमिक विद्यालय व्यासपुर के अवकाश प्राप्त पूर्व एच एम महेंद्र मिश्र एवं वनवीरा पंचायत के समाजसेवी डोमन राय के छोटे भाई एवं शिक्षक चालीस वर्षीय शंकर राय के आकस्मिक निधन से संपूर्ण क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।स्थानीय तिसवारा निवासी पूर्व प्रधानाचार्य सह समाजसेवी महेंद्र मिश्र की हृदयाघात से मौत हो गई है, जबकि वन वीरा निवासी सेवारत शिक्षक शंकर राय की ब्रेन हेमरेज से मौत होने से संपूर्ण क्षेत्र में शोक छा गया है।मोरवा प्रखंड शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं अंचल मंत्री उमेश चन्द्र झा, सुमन कुमार झा, संजीव आर्य,अविनाश कुमार राय,मुन्ना कुमार यादव, प्रमोद कुमार राय, आदित्य कुमार झा, राजीव कुमार झा, राजीव पांडे आदि ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।