मोरवा/संवाददाता।
सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने एवं पटना में इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद युवक की लाश घर पर पहुंचते ही सैकड़ों लोगों की आंखें बरस पड़ी। विदित हो कि मोरवा प्रखंड के उपप्रमुख रेखा देवी एवं डॉ मनोहर प्रसाद सिंह के रिश्ते में चचेरे भाई जगदीश प्रसाद सिंह के पुत्र 18 वर्षीय कुंदन कुमार एवं नाती 4 वर्षीय आर्यन कुमार की मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर एनएच 28 पर शनिवार की सुबह सड़क दुर्घटना का शिकार होना पड़ा। दोनों मामा भांजा छठ का प्रसाद लेकर अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। सड़क दुर्घटना में 4 वर्षीय भांजे आर्यन कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।जबकि गंभीर रूप से घायल हो चुके मोटरसाइकिल सवार कुंदन कुमार को इलाज के दौरान पटना में शनिवार की शाम मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त युवक की मौत की सूचना मिलते हैं शोकाकुल परिजनों में कोहराम मच गया। घर पर युवक की लाश पहुंचते ही सैकड़ों लोगों की आंखें नम हो उठी।छठ पर्व के दिन एक ही परिवार के मामा भांजे की दर्दनाक मौत से छठ पर्व की खुशियां मातम में बदल गई। वहीं संपूर्ण पंचायत में मातमी सन्नाटा छा गया है।