मोरवा/संवाददाता।
प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरवा के प्रांगण में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर आदर्श कुमार के मार्गदर्शन में नसबंदी पखवारा की शुरुआत की गई। वक्ताओं ने परिवार नियोजन के महत्व को बताते हुए नसबंदी पर प्रकाश डाला। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने क्षेत्र के लोगों में नसबंदी के प्रचार प्रसार पर बल देते हुए नसबंदी कराने वालों की जानकारी अति शीघ्र स्वास्थ्य केंद्र को उपलब्ध कराने के लिए आग्रह किया। इस मौके पर मेले का आयोजन कर डॉ कुणाल कुमार के द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। मेले का उद्घाटन स्वास्थ्य प्रबंधक फजलेरब एवं डॉ सुनीता कुमारी ने किया। मौके पर नीतीश चंद्र प्रसाद, सोनम कुमारी, रजनी कुमारी, रोहित कुमार, रवि कुमार, अमित कुमार ,आरती कुमारी, आभा कुमारी, शशि देव मिश्रा सहित अधिकांश स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।