प्रिंस कुमार
पताही चिरैया विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार ने चुनावी सभा का आयोजन किया।आयोजन के दौरान पताही मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार के पक्ष में सम्बोधन करते हुए कहा की आप सभी मतदाताओं एक बार चिरैया के तकदीर बदलने के संजय कुमार को ईवीएम के क्रम संख्या 22 पर बैटरी टॉर्च छाप पर वोट दे और विजय बनाये यह जीत आप सभी तमाम मतदाताओं की होगी । चिरैया विधानसभा में सभी क्षेत्र में विकास ही विकास होगा जिस प्रकार मेरा पंचायत परसौनी कपूर जिला में पहला ओडीएफ पंचायत घोषित हुआ था । इसी तरह आप सब मिलकर संजय कुमार को विधायक विजयी बनाए ताकि चिरैया विधानसभा को भारत के नंबर वन विधानसभा बनाने का सपना आप सबका साकार हो साथ ही उन्होंने चिरैया विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार निर्दलीय नही बल्कि जनता के उम्मीदवार है उनकी जीत सम्मानित चिरैया की जनता की जीत होगी । आप सब अपना बहुमूल्य वोट देकर विजयी बनाये। निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार ने कहा कि चिरैया विधानसभा क्षेत्र का चौमुखी विकास करना ही पहली प्राथमिकता है जनता के हर दुख-सुख में साथ रहा हूँ ।शिक्षा,स्वास्थ्य,बेरोजगारी तानाशाही,भ्रष्टाचार ,किसान का आवाज बुलंद करूंगा साथ ही उन्होंने कहा जीतेगा चिरैया ,जीतेगी जनता जितेगा विकास निर्दलीय प्रत्याशी के जनसभा मे पूर्व प्रमुख पताही मुकेश साह,पैक्स अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ,पप्पू सिंह,रंजय कुमार पासवान,बसंत कुमार, जलंधर सहनी, वीरेंद्र सहनी, विवेक द्विवेदी,सतेंद्र मंडल,धीरेंद्र सिंह सहित हजारों हजारों की संख्या में जनता जनसभा में उपस्थित थे।