मिथिला हिन्दी न्यूज :-हिसुआ नगर के महावीर स्थान वार्ड नंबर 10 निवासी विजय वर्मा उर्फ़ टुन्नी और उसके भाई विजय वर्मा ने नगर पंचायत के सफाई कर्मियों राजेश कुमार के साथ किया मारपीट । बताया जाता हैं कि राजेश कुमार हिसुआ महावीर मंदिर के नजदीक जैन मंदिर पास से कचरा उठाने गया था उसी दौरान विजय वर्मा ने गाली देते हुए अभद्र व्यवहार नीच जाती एवं गाली गलौज किया सफाई कर्मी को कहा की घर का टुटा हुआ ईट मिट्टी उठाने को कहा तो सफाई कर्मी ने कहा की हम बाजार का कचड़ा उठा कर आते हैं तो फेख देंगे उतना सफाई कर्मी ने इसके बाद सफाई कर्मी को गली देते हुए दोनों भाइयों ने सफाई कर्मी राजेश रविदास के साथ मारपीट करने लगा सफाई कर्मियों ने एक होकर धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया लगभग 4 दिनों के बाद हिसुआ थाने में लिखित आवेदन दी गई वही गस्ती में एसआई सिकंदर सिंह संजय कुमार को गिरफ्तार कर थाने लाया