मिथिला हिन्दी न्यूज :- शिवहर जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश के आलोक में रबि फसल की बुवाई के दौरान बीजों प्रचार के प्रति किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से संयुक्त कृषि भवन शिवहर में आज गुरुवार को बीज टीकाकरण रथ को जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार राव, परियोजना निदेशक आत्मा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है।
जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार राव ने बताया है कि जिले के किसानों को बीज उपचार के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रथ को रवाना किया गया है। उन्होंने बताया है कि किसान भी बीजो प्रचार करके ही रबि फसलों की बुवाई करें। इस रथ के माध्यम से हर बीज को सुरक्षा का टिका दिया जाएगा ।रबि फसल की बुवाई प्रारंभ हो चुकी है ,इसमें दलहन ,तिलहन ,मक्का, गेहूं आदि रबि बीज का उपचार किया जाएगा ।
ऐसे में बेहतर उपज एवं कीट व्याधि से रोकथाम के लिए प्रचार प्रसार के माध्यम से किसानों को जागरूक करना अति जरूरी है।उन्होंने बताया है कि बीज टीकाकरण रथ जिले के प्रत्येक गांव गांव में जाकर किसानों को लीफलेट एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से किसानों को जागरूक करेगा।
मौके पर रिशु कुमार सहायक निदेशक पौधा संरक्षण शिवहर, चंद्रदीप कुमार आदि मौजूद थे।