मोरवा/संवाददाता।
भगवान हनुमान दुनिया के अत्यंत जाग्रत देवता हैं, जिनकी पूजा से सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। उक्त बातें कहीं स्थानीय हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित भगवान हनुमान जयंती समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने।वक्ताओं ने स्पष्ट किया है कि जिसने अपने मान का हनन कर लिया वही हनुमान कहलाते हैं। अपने मानअपमान को भूलकर संसार का कल्याण करने वाला ही हनुमान कहलाता है,यही हनुमान जी के चरित्र से हमको शिक्षा प्राप्त होती है। वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि हनुमान जी की पूजा से इंसान के जीवन की हर मनोकामनाएं पूरी होती हैं।प्रोफेसर अवधेश कुमार झा, डॉक्टर एसएन झा, कुमोद प्रसाद गिरी, मारुति नंदन प्रसाद सिंह, शिव कुमार सिंह, हेमंत कुमार सिंह, मंटुन कुमार सिंह, मोनी बाबा नरेंद्र दास जी महाराज आदि ने समारोह को संबोधित किया।