मध निषेध कांड में 12 अन्य कांड में 2 अभियुक्त के साथ कुल 14 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई
शिवहर:- पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश में शराबीयों/ शराब कारोबारियों/अपराधकर्मियों के विरुद्ध विशेष समकालीन अभियान चलाया गया। विशेष समकालीन अभियान के दौरान शिवहर जिला में सभी थानों स्तर पर अपराधियों /फिरारियों/शराब कारोबारियों एवं शराबियों की धर-पकड़ कराई गई। जिसमें कुल 14 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई।
इस प्रकार शिवहर थाना द्वारा मध निषेध कांड में 1 अन्य कांड में 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पिपराही थाना में मधनिषेध कांड में 2 अभियुक्त, पुरनहिया थाना द्वारा मधनिषेध कांड में 4 अभियुक्त,तरियानी थाना द्वारा मद्यनिषेध कांड में 1 अभियुक्त, श्यामपुर भटहा थाना द्वारा मधनिषेध कांड में 1 अभियुक्त, हीरम्मा थाना द्वारा मध निषेध कांड में 1 अभियुक्त और तरियानी छपरा थाना द्वारा मध निषेध कांड में 2 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।
इस प्रकार जिले में कुल 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं 24 लीटर शराब बरामद किया गया एसपी संतोष कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी।