सीतामढ़ी :सीतामढ़ी जिले से एक बड़जि खबर आ रही है परसौनी थाना क्षेत्र में कठौर गांव के समीप लूटपाट की नीयत से बदमाशों ने एलपीजी वेंडर की गोली मार हत्या कर दी। शिल्पी इंडेन का वह कर्मचारी बताया गया है, जो शोभा साह का पुत्र सुनील कुमार बताया गया है। वेंडर परसौनी थाना क्षेत्र के ही परशुरामपुर गांव का रहने वाला है।