वही बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री सुबोध राउत द्वारा बच्चों के समस्या पर हर सम्भव मदद का भरोसा जताया वही जिला समन्वयक ने चाइल्ड लाइन के अंतराष्ट्रीय मुफ्त आपातकालीन नंबर 1098 का हर जगह आउटरीच के माध्यम से जागरूकता फैलाने की बात की गई ताकि सभी मुसीबत और संरक्षण में जरूरत वाले बच्चों को लाभ मिल सके वही चाइल्ड लाइन कॉलेब के सेंटर कोऑर्डिनेटर द्वारा बच्चों के मदद हेतु सदैव तत्पर होने की जानकारी दी गई जिसमें चाइल्डलाइन केंद्र समन्वयक कमलेश कुमार एवं टीम सदस्य ज्योति , नूतन माला, राष्ट्रभूषण, अर्पणा ,शिवम, रोहित, अभय उपस्थित हुए
चाइल्ड लाइन कॉलेब के सेंटर कोऑर्डिनेटर द्वारा बच्चों के मदद हेतु सदैव तत्पर : सुबोध राउत
0
November 17, 2020