मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में राजनैतिक उथल-पुथल के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के नेता रामविलास पासवान के निधन के बाद राज्यसभा की खाली हुई सीट पर उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. चुनाव आयोग इस सीट पर 14 दिसंबर को चुनाव होगा।
बिहार चुनाव के रिजल्ट बाद भाजपा का शीर्ष नेतृत्व राज्यसभा को लेकर फूंक फूंक कर कदम रखना चाहती है। इसके सामाजिक और राजनैतिक पहलूओं पर विचार किया जा रहा है। राज्यसभा के लिए भाजपा के कई नेताओं का नाम रेस में चल रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन का नाम सबसे आगे है। तो पूर्व उपमुख्यमंत्री शुशील कुमार मोदी भी रेस में है