अपराध के खबरें

दस सूत्री मांगों को लेकर छात्रसंघ ने किया भुख हड़ताल

अमित कुमार यादव 

शाहपुर पटोरी: अनुमण्डल क्षेत्र के जीएमआरडी. कॉलेज में सत्र 2019-20 के छात्रसंघ द्वारा दस सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन भुख हड़ताल शुक्रवार सुबह दस बजे  से सुरु किया गया हैं। छात्रसंघ अध्यक्ष छत्रधारी कुमार ने बताया कि कॉलेज प्रशासन द्वारा मनमानी किया जाता हैं , पार्ट 1 के नामांकन  में अधिक पैसा लिया जाता हैं, साथ ही साथ छात्रओ को गवर्नमेंट की ओर फ्री नमामंक का आदेश हैं जब कि कॉलेज प्रशासन पैसा लेकर  नामांकन करते हैं। छात्रसंघ कोषाध्यक्ष छोटू कुमार, महासचिव रणधीर कुमार ने बताया कि स्नातक में बिहार सरकार का आदेश अनुसार लड़की एवं sc,st लड़का का नामांकन फ्री करना है जबकि कॉलेज में प्रधानाचार्य द्वारा 1500 रुपया अवैध ढंग से लिया जा रहा है विगत दिनों 10 सूत्रों मांग के लेके 25 अगस्त को भूख हरतल किया गया था तो प्रधानाचार्य लिखित आश्वशन देकर पूर्व विधायक ऐज्या यादव के सक्षम  मोहनपुर अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी मोहनपुर के सक्षम विधायिका द्वारा जूस पीला कर अनसन को  समाप्त किया गया था। लेकिन लिखित नोटिस के अनुसार कॉलेज में लागू नहीं किया गया ।छात्रसंघ ने बताया कि जब तक मांगो को पूरा नहीं किया जाता हैं तब तक अनसन जारी रहेगा। ।अनिश्चितकालीन आंसन शामिल छात्रसंघ अध्यक्ष छात्रधारी कुमार ,उपाध्यक्ष अंशु कुमार, कोषाध्यक्ष छोटू कुमार यादव, महासचिव रणधीर कुमार, काउंसिल मेंबर साजन कुमार  इत्यादि लोग भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live