रीगा( सीतामढ़ी )सीतामढ़ी में अपराधियों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला सीतामढ़ी का है जहां रीगा थाना क्षेत्र के चंडीहा पेट्रोल पंप के समीप से एक महिला डॉक्टर को अगवा कर लिया गया। आयुष महिला चिकित्सक डेजी जायसवाल का बुधवार को अपहरण कर लिया गया था। अपहरण के बाद महिला चिकित्सक को बदमाश उन्हीं की कार से मधुबनी की ओर ले कर भाग रहे थे।इसी बीच मधुबनी के बेनीपट्टी पुलिस ने अपहर्ताओं को पकड़ लिया साथ ही महिला चिकित्सक को बरामद कर लिया। घटना बुधवार की शाम लगभग आठ बजे की है। बताया जाता है कि महिला चिकित्सक रीगा में स्थित अपने निजी नर्सिंग होम जा रही थी। इसी बीच इस घटना को अंजाम दिया गया। महिला चिकित्स के पति डॉक्टर पीयूष कुमार सीतामढ़ी सदर अस्पताल में पदस्थापित हैं। मुक्त होने के बाद महिला चिकित्सक डेजी जयसवाल ने अपने पति को फोन करके अपने अपहरण की जानकारी दी, हालांकि इस अपहरण के पीछे कई दूसरी तरह की बातें चर्चा में है। रीगा थाना पुलिस के अनुसार महिला ड्राइवर के साथ अपने निजी क्लीनिक से कार से घर जा रही थी थोड़ी दूर निकलने पर दो लोगों ने कार को रोका और चालक को कब्जे में लेकर डॉक्टर सहित कार लेकर पुपरी की ओर भागने लगे। आगे जाकर दोनों ने चालक को नीचे उतार दिया फिर एक अपहर्ता गाड़ी चलाने लगा और दूसरा डॉक्टर को अपने कब्जे में रखे हुए था। अपहरण की सूचना मिलने पर सीतामढ़ी एसपी द्वारा मधुबनी एसपी को इसकी जानकारी दी गई। मधुबनी एसपी के निर्देश पर बेनीपट्टी पुलिस हरकत में आई इलाके में पुलिस निगरानी और गश्त बढ़ा दी गई । इसी दौरान बसैठ से मधवापुर जाने वाली डीकेबीएम पथ पर चानपुरा मोड़ के निकट एक गाड़ी आते दिखी। बेनीपट्टी थाना अध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने गाड़ी रोकी। पुलिस को देख दोनों अपहर्ता भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन पुलिस ने उन्हें मौके पर ही दबोच लिया ।और डॉक्टर को मौके से मुक्त करा लिया गया। सीतामढ़ी के एसपी अनिल कुमार ने मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया है कि महिला चिकित्सक को बेनीपट्टी पुलिस ने अपहरणकर्ता से मुक्त करा लिया है। महिला चिकित्सक सकुशल हैं।
---------- Forwarded message ---------
From: Vimal Kishor Singh <vimalkishor1975@gmail.com>
Date: Thu, 26 Nov 2020, 2:52 pm
Subject: सीतामढ़ी से महिला चिकित्सक किडनैप, मधुबनी पुलिस ने किया बरामद
To: <rashtriyakhabar.bihar@gmail.com>
From: Vimal Kishor Singh <vimalkishor1975@gmail.com>
Date: Thu, 26 Nov 2020, 2:52 pm
Subject: सीतामढ़ी से महिला चिकित्सक किडनैप, मधुबनी पुलिस ने किया बरामद
To: <rashtriyakhabar.bihar@gmail.com>
रीगा( सीतामढ़ी )सीतामढ़ी में अपराधियों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला सीतामढ़ी का है जहां रीगा थाना क्षेत्र के चंडीहा पेट्रोल पंप के समीप से एक महिला डॉक्टर को अगवा कर लिया गया। आयुष महिला चिकित्सक डेजी जायसवाल का बुधवार को अपहरण कर लिया गया था। अपहरण के बाद महिला चिकित्सक को बदमाश उन्हीं की कार से मधुबनी की ओर ले कर भाग रहे थे।इसी बीच मधुबनी के बेनीपट्टी पुलिस ने अपहर्ताओं को पकड़ लिया साथ ही महिला चिकित्सक को बरामद कर लिया। घटना बुधवार की शाम लगभग आठ बजे की है। बताया जाता है कि महिला चिकित्सक रीगा में स्थित अपने निजी नर्सिंग होम जा रही थी। इसी बीच इस घटना को अंजाम दिया गया। महिला चिकित्स के पति डॉक्टर पीयूष कुमार सीतामढ़ी सदर अस्पताल में पदस्थापित हैं। मुक्त होने के बाद महिला चिकित्सक डेजी जयसवाल ने अपने पति को फोन करके अपने अपहरण की जानकारी दी, हालांकि इस अपहरण के पीछे कई दूसरी तरह की बातें चर्चा में है। रीगा थाना पुलिस के अनुसार महिला ड्राइवर के साथ अपने निजी क्लीनिक से कार से घर जा रही थी थोड़ी दूर निकलने पर दो लोगों ने कार को रोका और चालक को कब्जे में लेकर डॉक्टर सहित कार लेकर पुपरी की ओर भागने लगे। आगे जाकर दोनों ने चालक को नीचे उतार दिया फिर एक अपहर्ता गाड़ी चलाने लगा और दूसरा डॉक्टर को अपने कब्जे में रखे हुए था। अपहरण की सूचना मिलने पर सीतामढ़ी एसपी द्वारा मधुबनी एसपी को इसकी जानकारी दी गई। मधुबनी एसपी के निर्देश पर बेनीपट्टी पुलिस हरकत में आई इलाके में पुलिस निगरानी और गश्त बढ़ा दी गई । इसी दौरान बसैठ से मधवापुर जाने वाली डीकेबीएम पथ पर चानपुरा मोड़ के निकट एक गाड़ी आते दिखी। बेनीपट्टी थाना अध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने गाड़ी रोकी। पुलिस को देख दोनों अपहर्ता भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन पुलिस ने उन्हें मौके पर ही दबोच लिया ।और डॉक्टर को मौके से मुक्त करा लिया गया। सीतामढ़ी के एसपी अनिल कुमार ने मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया है कि महिला चिकित्सक को बेनीपट्टी पुलिस ने अपहरणकर्ता से मुक्त करा लिया है। महिला चिकित्सक सकुशल हैं।