शिवहर----प्रत्येक साल की तरह इस साल भी वाटर फॉर पीपल एवं उसकी सहयोगी संस्था के द्वारा दो दिवसीय विश्व शौचालय दिवस का आयोजन किया गया |जिसमे शिवहर जिला के पांचो प्रखंडो में स्वच्छता एवं शौचालय उपयोग पर मिक्किंग किया गया
|सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विश्व शौचालय दिवस से सम्बंधित विभिन्न प्रकार के ऑडियो, विडियो एवं फोटो को लिखे एवं शेयर किया गया |ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक संदेशों का प्रचार प्रसार किया जा सके |विश्व शौचालय दिवस कानव इस वर्ष का थीम संपोषित स्वच्छता एवं जलवायु परिवर्तन पर आधारित सोशल आर्ट टीम के सहयोग से ग्रामीण कलाकारों के द्वारा भितिचित्र कला का प्रदर्शन किया गया |
लोगों को जागरूक करने के लिए सार्वजनिक स्थल पर जागरूकता से सम्बंधित स्टीकर चिपकाया गया | विश्व शौचालय दिवस पर पंचायत प्रतिनिधियों नगर अध्यक्ष अंशुमान सिंह ,कार्यपालक पदाधिकारी (नगर पंचायत )अजय कुमार के द्वारा स्वच्छता से सम्बंधित शोर्ट विडियो संबोधन दिया गया |इस सम्पूर्ण कार्यक्रम के सफल किर्यान्वयन में वाटर फॉर पीपल के सहयोगी संगठन सर्व श्री सेवा सदन ,श्रीराम फाउंडेशन ,गीता सोशल वेलफेयर एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन , महिला विकास ग्रामीण शिल्पकला प्रशिक्षण संस्थान एवं कंचन सेवा आश्रम का सक्रिय सहयोग रहा |
इस कार्यक्रम में वाटर फॉर पीपल से तरुण मैथी, गौतम कुमार ,प्रभात कुमार,अजित झा एवं अमित झा अदि उपस्थित थे |