समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के ररियाही पंचायत के मुखिया फूलन कुमार सिंह ने छठ व्रतियों के सुविधा के लिए बुधवार को पंचायत के तालाबों की सफाई करवाई। कमजोर छठ व्रतियों को तालाब में उतरने के लिए सीढ़ी के निर्माण के साथ गहरे जल में प्रवेश करने के लिए बेरिकेटिंग करने का भी निर्देश दिया। मौके पर अखिल राज, डॉ गोलू कुमार सिंह सहित दर्जनों श्रद्धालु एवं मजदूर मौजूद थे।