मोरवा/संवाददाता
मोरवा प्रखंड के हलई ओपी क्षेत्र के सभी चौक चौराहों पर पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस बाबत जानकारी देते हुए ओपी अध्यक्ष संदीप पाल ने बताया की 4 दिनों की छुट्टी के बाद सड़कों पर भारी चहल-पहल और बैंक खुलने की लेकर पुलिस अलर्ट पर रही और सभी जगहों पर पुलिस के द्वारा व्यापक छानबीन भी किया गया ।इस दौरान दर्जनों गाड़ियों की जांच की गई और एक अपाचे सवार से एक हजार बतौर जुर्माना वसूले गए। ओपी अध्यक्ष ने जानकारी दी कि इस ड्राइव के दौरान पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं ।इस अभियान में राजेंद्र चौधरी ,लाल कृष्ण यादव, शंभू प्रसाद समेत सभी कर्मियों ने भाग लिया।